शराब के नशे में बंद कमरे में छिपे प्रधान पाठक, DEO ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

मुंगेली। छत्तीसगढ़ नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही टीचर्स के शराब पीकर स्कूल पहुंचने के मामले सामने आने लगे है। इसी कड़ी में मुंगेली से एक मामला सामने आया है।
यहां एक प्रधान पाठक सतनाम दास शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और खुद को कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर बीईओ प्रतिभार मंडलोई मौके पर पहुंची थी।
अब इस मामले में एक्शन लेते हुए सतनाम दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह पूरा मामला मुंगेली जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंघनपुरी का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना 10 जुलाई 2025 की है, जब शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंघनपुरी के प्रधानपाठक सतनाम दास शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। नशे में धुत होने के कारण उन्होंने स्कूल में हंगामा किया और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।
जब अन्य शिक्षकों ने उनसे नशे में स्कूल आने का कारण पूछा, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कमरे में बंद हो गए। इस घटना की सूचना तुरंत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रतिभा मंडलोई को दी गई, जो मौके पर पहुंचीं। बीईओ ने दरवाजा खुलवाकर सतनाम दास को बाहर निकाला और उनकी स्थिति का जायजा लिया।