पूर्वजों की स्मृति को राजनीतिक विवादों से दूर रखना चाहिए – अमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए हालिया बयान, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को जेल भेजने को सरकारों के पतन से जोडऩे पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने संयमित एवं संवेदनशील प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगीऔर स्वर्गीय नंदकुमार बघेल दोनों ही अब हमारे बीच नहीं हैं।
मृत्यु के पश्चात व्यक्ति देवतुल्य हो जाते हैं, ऐसे में उनके बारे में राजनीतिक बयानबाजी करना अनुचित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वर्गीय नंदकुमार बघेल जी के मामले में तत्कालीन जोगी सरकार का निर्णय सामाजिक समरसता और मंत्रिमंडल की सहमति पर आधारित था, जिसमें स्वयं भूपेश बघेल भी मंत्रिमंडल के हिस्सा थे।
अमित जोगी ने यह भी याद दिलाया कि भूपेश बघेल के अपने मुख्यमंत्रित्व काल में भी उनके पिता स्वर्गीय नंदकुमार बघेल जी को जेल हुई थी जिस पर उन्होंने कभी कोई सवाल नहीं उठाया।
उन्होंने जोर देकर कहा राजनीति में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप की बजाय विकास और जनहित के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। छत्तीसगढ़ की जनता एकजुटता और सद्भाव की अपेक्षा रखती है।अमित जोगी ने स्पष्ट किया कि वे पारदर्शिता और नैतिक राजनीति के पक्षधर हैं तथा पूर्वजों की विरासत को राजनीतिक हथियार बनाने के विरुद्ध हैं।छत्तीसगढ़ की राजनीति को व्यक्तिगत विवादों से मुक्त करके सकारात्मक एजेंडे पर आगे बढऩा चाहिए। हम सभी का दायित्व है कि हम राज्य के हित में साझा प्रयास करें।