महासमुंद जिले में बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बारिश से किसानों को भारी नुकसान, फसलें हुईं बर्बाद

महासमुंद। जिले में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रवि फसल की कटाई शुरू होते ही मौसम ने करवट ली और लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आज सुबह की बारिश के कारण कई इलाकों हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसलें पानी में डूब गई हैं। किसानों को इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन बे मौसम बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
गढ़फुलझर अंचल के करीब 60 गांवों में दो-चार दिन पहले ही फसल की कटाई शुरू हुई थी, लेकिन अब फसलें खेतों में ही सड़ने लगी हैं।
फुलझर निवासी किसान ने बताया कि लगातार बारिश से जमीन सूख नहीं पा रही है, जिससे उसकी 10 से 15 एकड़ फसल खराब होने की आशंका है।
चिमरकेल निवासी चंद्रमणि साव ने कहा कि उन्होंने 5 एकड़ में धान की खेती की थी और इस बार अच्छी उपज मिल रही थी, लेकिन बारिश ने सब बिगाड़ दिया। पहले हार्वेस्टर से कटाई आसान थी, लेकिन अब कीचड़ और पानी की वजह से मशीनें भी काम नहीं कर पा रहीं।
आमापाली निवासी योगेंद्र साव ने बताया कि गर्मी की फसल अच्छी रही थी, लेकिन अब भारी बारिश ने सब बर्बाद कर दिया। खेतों में पानी भरने से कटाई रुक गई है और नुकसान की भरपाई मुश्किल लग रही है।
कई किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं और उन्होंने अब सरकार से राहत की मांग की है। ग्रामीण अंचलों में किसान निराश हैं और शासन से सहायता की आस लगाए बैठे हैं।