देश

जेल से हुआ इशारा और लाइन से खड़ी गाड़ियां हो गईं स्वाहा

इंदौर:-  इंदौर में बैखौफ बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. इस बार बदमाशों ने बाणगंगा इलाके में जमकर उत्पात मचाया है. उन्होंने घर के बाहर खड़े 3 वाहनों में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. वाहनों में आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों का उद्देश्य भी ऐसी वारदातों से इलाके में खौफ फैलाना है.बदमाशों द्वारा वाहनों को आग लगाते हुए वारदात का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस जुट गई है. पुलिस के अधिकारी ने बताया है कि वाहनों में आग लगाने वाले बदमाश जेल में आपराधिक मामलों में बंद सुमित कश्यप के साथी हैं.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश साफ देखे जा सकते हैं. वह एक के बाद एक कर तीन वाहनों पर ज्वलनशील पदार्थ डालते हैं और उसमे आग लगा देते हैं. यह घटना इलाके में डर का माहौल बनाने के लिए अंजाम दी जाती है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच जाता है. गनीमत रही कि आग ने बड़ा रूप नहीं लिया. रात के समय इससे बड़ी घटना भी हो सकती थी

वाहनों में आग लगाने वाले आरोपी जेल में बंद बदमाश के हैं साथी

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है कि बाणगंगा थाना क्षेत्र का बदमाश सुमित कश्यप आपराधिक मामलों में जेल में बंद है. वाहनों में आग लगाने की घटना उसके साथियों आयुष और विशेष उर्फ बच्चू द्वारा अंजाम दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

बदमाश बना रहे डर का माहौल

बदमाशों द्वारा पुलिस से बिना डरे जिस तरह खुलेआम घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. साथ ही यह वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़ कर रही है. इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह की घटना पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं. पीड़ित का आरोप है कि उसने देर रात ही घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker