“ऊंची” पहुंच के चलते एक ही थाने में लंबे समय से जमे है “प्रभारी”… बदल गए 2 SP पर नहीं दिला पाए इनकी कुर्सी
उपर पहुच के चलते बडा थाना मे है प्रभारी
महिपाल साव, रायपुर
नगरी सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगरी ब्लाक अतिसंवेदनशील क्षेत्र है जहा सुरक्षा के नाम पर आम लोग भयभीत है क्षेत्र मे लगातार चाकूबाजी , जुआ सट्टा , अवैध शराब के साथ अनैतिक कार्यो मे आये दिन इजाफा हो रहा जहा समय समय पर कानून व्यवस्था मे कसावट लाने थाना प्रभारियो का तबादला भी होता है
मगर क्षेत्र का एक सबसे बडा थाना लंबे समय से एक सब इंस्पेक्टर के कब्जे मे है जो आम लोगो मे चर्चा का विषय है की सब इंस्पेक्टर का पहुच आई जी कार्यालय तक होने के चलते इन्हे एस पी भी इन्हे नही हटा पा रहे जो आम लोगो की जुबान मे आज जगह जगह जुए सट्टे शराब व सूखे नशे का कारोबार मे लिप्त लोगो का चर्चा ही आम हो चली जहा सुरक्षा को लेकर हमेशा आशंकित रहते है
उल्लेखनिय है की आज जिस तरह पूरे जिले मे अपराधिक गतिविधियो मे तेजी आई और लोग अब कही भी अपने आप मे सुरक्षित महसूस नही कर रहे जहा घूर कर देखने तक मे चाकू मार कर हत्या कर दी जी जाती है
मामूली सी बातो पर चाकू चल जाती है कही भी किसी के घर चाकू के नोक पर लूटपात ऐसे मे आज आम लोगो को किसी से बात करने व चौक चौराहे मे जाने से भी डर लगने लगा है जहा आज कानून व्यवस्था मे कसावट लाने थानोओ के प्रभारियो का समय समय पर बदलाव भी किया जाता है जिससे कानून व्यवस्था मे भी सुधार आती है मगर आज वही देखे तो सिहावा विधान सभा क्षेत्र का नगरी ब्लाक अतिसंवेदनशील क्षेत्र मे आता है जो चारो ओर से नक्सल क्षेत्र से जुडा हुआ है
और समय समय पर यहा नक्सलियो की आमद की भी सूचना आती रहती है जिसके चलते अधिकतर रात मे पुलिस कर्मी भी प्रभावित क्षेत्र मे पेट्रोलिग नही करते जहा रात मे सुना पन मे चौक चौराहो मे युवाओ की टोली भी अपने मे मस्त रहती है जो नशे मे लिप्त रहते है ऐसे मे आज दिन ब दिन गावो की भी स्थिती खराब होने लगी है
जहा ग्रामीणो को पुलिस की कमी और कानून व्यस्था पर से भी अब भरोसा उठने लगा है जहा आज क्षेत्र का सबसे पुराना व बडा थाना एक सब इंस्पेक्टर के सहारे संचालित हो रही जो लंबे समय समय से थाना मे अंगद की पैर की तरह से जमे हुए है
जबकी क्षेत्र के कई टी आई का तबादला एक थाने से दूसरे थाने मे हो गई जहा आम लोगो मे भी चर्चा का विषय बना हुआ है की आखिर ये सब इंस्पेक्टर का एस पी भी ट्रांसफर नही सकता आई जी कार्यालय से इनका पहुच है ऐसा उनके द्वारा लोगो के बीच में बोला जाता हैं
थानान्तर्गत दो ग्रामो मे की चुकी है चौकी की माग
वही इस थाना के सबसे बडे दो ग्राम पंचायत मे ग्रामीण जुआ शराब सट्टा जैसे अनैतिक कार्यो मे बैन लगाने व गाव मे कानून व्यवस्था के साथ शाति व्यस्था कायम हो जिसके लिये ग्राम पंचायत क्षेत्र मे पुलिस चौकी की माग भी कर चुके है एक ग्राम पंचायत मे तो पंचायत प्रतिनिधियो ने चौकी के लिये पंचायत का एक भवन भी देने तैय्यार थे ताकी गाव मे चौकी बन जाये और यहा अपराध मे कमी आये व आज युवा अनैतिक कार्यो से दूर रहे
थाना से महज चार की मी की दूरी सडक किनारे अनैतिक कबाडी दूकान
वही क्षेत्र मे आये दिन चोरी की घटनाओ मे भी बढोतरी हो रही है क्षेत्र मे कबाडियो का भी बोलबाला है जो अब खुलेआम मुख्य सडक किनारे तंबू तानकर कबाडी खरीदी कर रहे जो चोरी के समान बेचने वालो की बल्ले बल्ले हो जायेगी मजेदार बात तो ये है की यह दूकान थाना से महज चार की मी की दूरी मुख्य मार्ग बोरई सडक मे संचालित हो रहा जो अवैध अतिक्रमण के साथ अनैतिक कार्यो मे भी बढावा मिल रहा