अन्यअपराधछत्तीसगढ़
Trending

धान खरीदी में आई बाधा,अधिकांश खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी

किसान बाजार से 30- 35 रु में खरीद रहे

बलौदाबाज़ार। जिले में धान खरीदी के बीच बारदाने की समस्या अड़चन बन रही है। अधिकतर खरीदी केंद्रों में पुराने बारदाने की कमी हो रही है। जिले के 166 सेवा सहकारी समितियों के केंद्रों में धान की खरीदी जारी है। किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से लगभग 9 लाख 62 हजार 910 मैट्रिक टन धान की खरीदी होगी।

दरअसल, सोमवार कई खरीदी केन्द्रों में जो किसान धान लेकर मंडियों में पहुंचे है। उन किसानों से 50 प्रतिशत बारदाना मंगाया जा रहा है। केंद्रों में बारदाना की कमी देखी जा रही है।

बारदाने की कमी को लेकर प्रभारी ने बताया गया कि, पुराने बारदाना की कमी के चलते हम किसानों से 50% बारदाना लाने को कह रहे हैं तभी खरीदी हो पाएगी।

किसान 35 रू में खरीद रहे बारदाना

सोमवार से जिन-जिन किसानों का टोकन कटा है वे किसान आनन फानन में बाजार से 30 से 35 रु की दर से बारदाना खरीद रहे हैं। इसका असर उनके आर्थिक स्थिति पर भी पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि, अभी धान खरीदी की शुरुआत से ही सरकार के पास बारदाना की किल्लत हो गई है। अभी पूरे 2 माह तक धान खरीदी चलेगी बाजार में बारदाना की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। जिसके कारण ₹20 का पुराना बारदाना 30 से ₹35 में बिक रहा है।

कस्टम मिलिंग का बारदाना वापस नहीं पहुंचा सोसाइटी

इसकी समस्या की मुख्य वजह यह है कि, मिलर की हड़ताल के चलते कस्टम मिलिंग में जो धान गया है। वहां से बारदाना वापस सोसाइटी में अभी तक नहीं पहुंचा है। वहीं धान खरीदने के लिए 50-50 का रेशियो रखा गया है। मतलब 50% नए बारदाने में खरीदी होगी और 50% पुराने में होगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker