
रायपुर। रायपुर पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 10 चोरी के मोबाइल फोन, 1 लाख रुपये नकद और 10 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।
सब्जी बाजार में चोरी, फोन-पे से उड़ाए 99 हजार रुपये
मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक स्थित सब्जी बाजार का है। प्रार्थी मुन्नालाल पटेल सब्जी खरीदने गया था, तभी किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। कुछ ही देर में उसके खाते से फोन-पे के जरिए 99,000 रुपये निकाले गए।
जांच में सामने आया कि यह गिरोह तीन समूहों में काम करता था:
पहला समूह भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चोरी करता
दूसरा समूह – चोरी के मोबाइल से पीड़ितों के बैंक खातों से पैसा निकालकर उसे पश्चिम बंगाल स्थानांतरित करता
तीसरा समूह – ट्रांजैक्शन की राशि को एटीएम से निकालकर रकम झारखंड भेजता और कमीशन में बांटता
देशभर में फैलाया था जाल
इस गिरोह की सक्रियता बिहार, झारखंड, एमपी, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी देखी गई है। पुलिस के अनुसार, इन मोबाइलों से करोड़ों रुपये के ट्रांजैक्शन का सुराग मिला है।
साइबर यूनिट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
गुढ़ियारी थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, बैंक खाता ट्रेल और मोबाइल डेटा की जांच के बाद पश्चिम बंगाल और झारखंड में हफ्तों कैंप कर विकास महतो, यासीन कुरैशी, शेख सुलेमान उर्फ राजन, अंकित शर्मा, सोनू मंडल और पिंटू मोहले को गिरफ्तार किया।
बरामद सामग्री
10 नग चोरी के मोबाइल फोन
₹1,00,000 नकद
10 एटीएम कार्ड
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 327/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरोह द्वारा संगठित अपराध करने के आधार पर अतिरिक्त धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जांच टीम में शामिल अधिकारी
इस बड़ी कार्रवाई में निरीक्षक बीएल चंद्राकर, साइबर यूनिट प्रभारी परेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. संतोष वर्मा, हिमांशु राठौर, बसंती मौर्य सहित कई जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस को भी गिरोह की जानकारी भेज दी है और फरार सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।