अपराध
पलक झपकते ही ऐसे पार हुए लाख रुपये, घटना CCTV में कैद
Satna News: लड़की की शादी के खर्च के लिए बैंक से पैसा निकालकर दुकान में टीवी खरीदने गए एक किसान की जमा पूजी लेकर चोर चंपत हो गया. उमेश तिवारी, निवासी खमरिया ने सेमरिया चौक के पास से इलाहाबाद बैंक से पैसा निकालकर पुलिस चौकी के बगल में सन टीवी स्टोर में टीवी देखने लगे. उसी समय रेकी कर रहे चोर बाइक से आए और डिग्गी खोलकर एक लाख रुपये गाड़ी की डिग्गी से चुरा लिया. किसान के यहां 4 मार्च को बेटी की शादी है. उसी की खरीदी करने के लिए पैसा निकाले थे. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कोलगांव पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.