आम्रपाली दुबे का ये आइटम सॉन्ग , एक-एक ठुमके में गिरा रहीं सौ-सौ बार बिजलियां
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी शो ‘सात फेरे’ से की थी।
इसके बाद उन्होंने साल 2014 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की रुख किया और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘पटना से पाकिस्तान’ और ‘निरहुआ चलल लंदन’ जैसी फिल्मों से खूब नाम कमाया।
आज के समय में आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप और महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अपनी खूबसूरती से लेकर अपने दमदार अभिनय और गानों के लिए पहचानी और पसंद की जाती हैं।
आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में है, जो एक्ट्रेस को बेहद प्यार करते हैं. आम्रपाली के गाने यूट्यूब पर खूब धूम मचाते हैं. इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार आइटम सॉन्ग फैंस के बीच बवाल काट रहा है, जो शायद आपने नहीं देखा होगा।