पाकिस्तान में भगत सिंह चौक का नाम बदलने का विरोध करने वाले को जान से मारने की धमकी
पाकिस्तान:- पूरे देश में 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. आज ही के दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर लटकाया गया था. लेकिन जिस चौक पर इन स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई थी वहां आज तक उस चौक को इनके बलिदान, इनके नाम से याद करने का संघर्ष जारी है. भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान के अध्यक्ष वकील इम्तियाज रशीद कुरेशी ने बताया कि चौक का नाम बदलने का विरोध करने पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होनें जानकारी दी कि उनके घर तक लोग पहुंचे.
जान से मारने की धमकी
दरअसल पाकिस्तान के लाहौर का वो शादमान चौक जहां भगत सिंह को फांसी दी गई थी आज तक उस चौक को भगत सिंह चौक नाम रखने की जद्दोजहद चल रही है. बता दें, भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान के अध्यक्ष वकील इम्तियाज रशीद कुरेशी ने जानकारी दी कि भगत सिंह चौक का नाम बदलने का विरोध करने पर उन को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होनें बताया कि उन के घर तक लोगों को भेजा गया, उनको धमकाया गया. कुरेशी ने बताया कि हाईकोर्ट से मांग की गई थी कि इस चौक को भगत सिंह के नाम पर रखा जाए लेकिन जिला अदालत ने ऐसा नहीं किया जिस के बाद भगत सिंह की बरसी चौक पर मनाने के लिए कोर्ट से इम्तियाज ने सुरक्षा देने की मांग की थी.
2018 में की थी पहल
पाकिस्तान की भगत सिंह फाउंडेशन चौक का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए सालों से आवाज उठा रहे है इसी कड़ी में साल 2018 में अदालत ने सरकार को पाकिस्तान के उस चौक जिसे शादमान चौक कहा जाता है उसका नाम भगत सिंह के नाम पर रखने का आदेश दिया था. लेकिन इसको नहीं माना गया, जिस के बाद इसी साल हाईकोर्ट ने चौक का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने के आदेश का पालन न करने पर तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग वाली याचिका पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया है.