अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

भखारा में गौवंश तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ़्तार

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की सक्रियता से पुलिस ने पकड़ा वाहन

भखारा(धमतरी)। गौवंश की तस्करी पर एक बड़ा खुलासा उस समय हुआ जब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कुरूद प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख नमन जैन की सतर्कता से एक वाहन में क्रूरता पूर्वक ठूंसे गए आठ मवेशियों को बचाया गया।

घटना 10 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे की है जब नगर पंचायत भखारा स्थित HP गैस कार्यालय के सामने संदेहास्पद स्थिति में एक छोटा हाथी (INTRA V50) वाहन क्रमांक CG 04 QB 0446 खड़ा पाया गया।

वाहन में एक छोटा बछड़ा, एक बड़ा बछवा एवं 6 गायों को बिना चारा, पानी और बिना किसी कानूनी दस्तावेज के ठूंसकर परिवहन किया जा रहा था।

मौके पर पहुंचे नमन जैन के साथ दीपक सोनी, ईश्वर साहू एवं अन्य सहयोगियों ने वाहन को रोककर तत्काल पूछताछ की। वाहन में सवार तीन व्यक्तियों में से किसी के पास भी पशु परिवहन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाए गए।

पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वाहन को मवेशियों सहित भखारा थाना पहुंचाया। इस संबंध में थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपा गया और आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker