पार्टनरशिप का झांसा देकर कंपनी के तीन डायरेक्टरों ने कारोबारी से की 69 लाख की ठगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा क्षेत्र के बरतोरी गांव में संचालित विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी के तीन डायरेक्टरों ने निवेश के नाम पर भिलाई के कारोबारी संदीप अग्रवाल से 69 लाख रुपये ठग लिए।
मुनाफे और पार्टनरशिप का दिया झांसा
भिलाई के नेहरूनगर निवासी संदीप अग्रवाल (45) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2022 में विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर उमेश शर्मा, उनकी पत्नी लक्ष्मी शर्मा, और मनोज शर्मा ने उन्हें अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए अत्यधिक मुनाफा देने और आधे शेयर आवंटित करने का आश्वासन दिया।
इस झांसे में आकर संदीप और उनके भाई संजय कुमार अग्रवाल ने कंपनी में निवेश किया और अलग-अलग किश्तों में कुल 68.87 लाख रुपये कंपनी के बैंक खाते में जमा किए। लेकिन निवेश के बाद, न तो उन्हें शेयर मिले और न ही मुनाफा।
इसके बजाय, आरोपियों ने फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए मुनाफे के पैसे को “अन सिक्योर लोन” में दिखाकर संदीप से धोखाधड़ी की।
तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई
तिल्दा नेवरा पुलिस ने संदीप अग्रवाल की शिकायत पर उमेश शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, और मनोज शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।