मनोरंजन

KGF यश के बर्थडे सेलिब्रेशन में तीन युवकों की मौत

नईदिल्ली। कन्नड़ सुपरस्टार यश आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता न केवल कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि पिछले कुछ सालों में पूरे देश में फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है। देशभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। केजीएफ अभिनेता आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं और हमेशा की तरह इस साल भी उनके फैंस बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बीच एक्टर यश के फैंस को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है, खबर है कि एक्टर के तीन फैंस की उनके जन्मदिन की तैयारी करते वक्त मौत हो गई।
सुपरस्टार यश के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी में उनके फैंस एक दिन पहले से ही लग जाते हैं। वहीं एक्टर यश के बर्थडे के खास मौके पर एक दुखद घटना की खबर सामने आई है। बता दें कि केजीएफ फेम यश का कट-आउट लगाते समय करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई। यह भी पता चला है कि घटना के कारण तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, कट-आउट बिजली के तार को छूने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हुई है।
केजीएफ फेम अभिनेता यश के जन्मदिन को लेकर उत्साहित फैंस की कट आउट लगाते वक्त बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। ये हादसा गदग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुका के सुरंगी गांव में आधी रात को हुई थी। इस घटना में हनमंता हरिजन (21), मुरली नदाविनमणि (20), नवीन गाजी (19) की मौके पर ही मौत हो गई है। अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यश को आखिरी बार सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2 में देखा गया था। चैप्टर 2 की रिलीज के बाद से ही फैंस को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के दोनों पार्ट पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। यश ने इसके बाद अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन अफवाह है कि वह फिल्म निर्माता नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे।
0

Related Articles

One Comment

  1. Very well written! The points discussed are highly relevant. For further exploration, I recommend visiting: LEARN MORE. Keen to hear everyone’s opinions!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker