छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण टोली खंड नगरी ने बांटे 15000 दीप

मानस मंडली द्वारा नगर के प्रत्येक घरों में पांच-पांच दिया वितरण

धमतरी (दीपेश निषाद)। ज्ञात हो की श्री राम मंदिर भव्य अभिषेक प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हर्षोउल्लास से संपूर्ण भारत में होना है, इसी तारतम्य में नगरी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण टोली खंड नगरी द्वारा नगर व्यवस्था समिति के अंतर्गत 14 मानस मंडलीय विभक्त किया गया है।

जिनमें सभी मंडली अध्यक्षों को लगभग 1000,1000 दीप वितरण किया गया है। वह मंडली के माध्यम से प्रत्येक घरों में पांच-पांच दीप के हिसाब से विभाजित होना है, ताकि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिवस पर संपूर्ण भारतवर्ष की भांति नगरी नगर भी दीप से जगमगा उठे उक्त पुनीत कार्य में नगर के विभिन्न श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

जिस प्रकार 14 वर्ष की वनवास के पश्चात प्रभु श्री राम अयोध्या वापस पहुंचे तब संपूर्ण ब्रह्मांड में दीप,पुष्प इत्यादि के माध्यम से प्रभु का स्वागत किया गया । उसी भांति 22 तारीख को अखंड भारत में दीप प्रज्वलित कर प्रभु का अभिनंदन किया जाना है।

Related Articles

One Comment

  1. Insightful and well-written! Your points are thought-provoking. For those wanting to learn more about this topic, here’s a great resource: FIND OUT MORE. Interested in hearing everyone’s perspective!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker