
OTT की दुनिया में Ullu App ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, खासकर अपने बोल्ड और एडल्ट कंटेंट के लिए। इस प्लेटफॉर्म पर कई खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ने दमदार परफॉर्मेंस कर ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई है। इन एक्ट्रेस ने न सिर्फ ग्लैमरस रोल्स से पहचान पाई, बल्कि एक्टिंग के दम पर अच्छी-खासी कमाई भी की है।
पायल पाटिल (Payal Paatil)
उल्लू सीरीज में अपने बोल्ड रोल्स के लिए जानी जाने वाली पायल ने रोमांटिक ड्रामा और थ्रिलर में अपनी एक्टिंग से काफी मशहूर हुईं। उन्हें वेब सीरीज ‘Secretary’ में रेणु के किरदार के लिए जाना जाता है। पायल पाटिल Kitty Party, Jalebi Bai जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
ऋतु पांडे (Ritu Pandey)
रितु ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से वेब सीरीज इंडस्ट्री में नाम कमाया है और एडल्ट कंटेंट में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं। वह रैबिट मूवीज ऐप पर कई Adult Web Series में अपने बोल्ड रोल्स के लिए जानी जाती हैं।
शायना खत्री (Shyna Khatri)
शायना खत्री अपनी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘Karzdaar’, ‘Kaam Purush’, ‘Paglet 2’ और ‘Pehredaar’ जैसी कई उल्लू वेब सीरीज में काम किया है, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है।
माही कौर (Mahi Kaur)
एक्ट्रेस माही कौर मुख्य रूप से उल्लू वेब सीरीज में दिखाई देती हैं। ‘Gaon Ki Garmi’ और ‘Palang Tod’ जैसे मशहूर उल्लू सीरियल में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया।
तानिशा (पिहू) कनौजिया (Tanisha Kanojia)
तनिषा कनौजिया उर्फ पीहू कनौजिया एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने Sursuri-Li, Charmsukh (Tawa Garam) जैसी वेब सीरीज में अपने नेचुरल एक्टिंग स्किल्स और इंप्रेसिव परफॉर्मेंस से फैंस को प्रभावित किया है।
अन्वेषी जैन (Anveshi Jain)
‘Gandii Baat’ से स्टार बनीं अन्वेषी एडल्ट वेब सीरीज की दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। वह ‘Commitment’, ‘Rama Rao on Duty’, ‘Tera Chhalava’ और ‘Boss: Baap of Special Service’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। अन्वेषी OTT और बॉलीवुड में भी काफी एक्टिव रहती हैं।
सिमरन खान (Simran Khan)
अपने बोल्ड रोल्स के लिए जानी जाने वाली सिमरन कई उल्लू सीरीज में नजर आ चुकी हैं और उनके फैंस भी काफी हैं। उन्हें ‘Palang Tod’ सीरीज में उनके किरदार के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है।
जिन्नी जैज (Jinnie Jazz)
जिनी जैज एक मशहूर उल्लू वेब सीरीज एक्ट्रेस हैं, जो ‘Charmsukh’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, जिसने उन्हें वेब सीरीज की दुनिया में एक हाउस ओल्ड नेम बना दिया।
अल्पिता बनिका (Alpita Banika)
वेब सीरीज ‘Chull’ में अपने डिस्प्ले के लिए जानी जाने वाली, अल्पीता के इमोशनल एक्टिंग और बोल्ड रोल्स ने उन्हें डिजिटल कंटेंट स्पेस में प्रशंसा दिलाई है।
अमिका शैल (Amika Shail)
अमिका शैल एक टैलेंटेड एक्ट्रेस और सिंगर हैं। अमिका ने ‘Charamsukh’, ‘Gandi Gandi 5’, ‘Rukhsati’ जैसी कई वेब सीरीज़ में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई।
समिता पॉल (Samita Paul)
समिता पॉल एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो ‘देसी किस्से – निक्की’ के किरदार से मशहूर हुईं। समिता की एक्टिंग स्किल्स और बोल्ड फैसलों ने उन्हें उल्लू प्लेटफॉर्म पर एक अलग पहचान दिला दी है।
पारोमिता डे (Paromita Dey)
पारोमिता डे एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 11 साल की उम्र से ही, उन्होंने बंगाली सीरियल्स में काफी रोल्स निभाए हैं। पारोमिता 2015 में वेब सीरीज ‘Tumse Na Ho Payega’ में दिखाई दीं और अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी एक अलग पहचान बनाई।
‘Gandii Baat’ और ‘Stree’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फ्लोरा सैनी को मेनस्ट्रीम और बोल्ड कंटेंट में अपनी एक्टिंग की वजह से सक्सेस मिली, जिससे फ्लोरा OTT की बोल्ड क्वीन बनीं।