सरायपाली: अंतर्ला मोड़ पर दर्दनाक हादसा: शराब पीकर बाइक चलाने से युवक की मौत, तीन घायल

सरायपाली। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बरडीह निवासी खगेश्वर ऊर्फ जितेंद्र सोना (26 वर्ष) की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक अपने तीन साथियों—नंदलाल, गजेन्द्र और गोपीनाथ—के साथ स्प्लेंडर बाइक से पंधी काम पर गया था।
लौटते समय तोरेसिंहा में पैसे लेने के बाद सभी ने गोहिरापाली शराब भट्टी में शराब पी। इसके बाद खगेश्वर बाइक चलाते हुए अपने तीनों साथियों को पीछे बैठाकर अंतर्ला की ओर रवाना हुआ।
अंतर्ला मोड़ के पास सामने से आ रही बोलेरो को देखकर वह घबरा गया और तेज रफ्तार में बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में खगेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों साथी घायल हो गए।
उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल सरायपाली पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने खगेश्वर को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग क्रमांक 62/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, मोटर व्हीकल एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
हादसे की सूचना मृतक के भाई मुकेश सोना ने दी, जो मौके पर पहुंचकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन की मदद में लगा रहा।