देश

बिहार में दर्दनाक हादसा, बीच रास्ते में फेल हुआ बस का ब्रेक, 3 यात्रियों की मौत

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसा खानपुर मुख्य मार्ग पर हुआ जहां अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक स्कूली छात्रा सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 10 से अधिक यात्री इस हादसे में जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह सड़क हादसा खानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ा चौक के पास हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर के मथुरापुर घाट से यात्रियों को लेकर मिनी बस शिवाजी नगर की ओर जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर बस पलट गई. इसकी चपेट में स्कूल जा रही एक छात्रा भी आ गई और बस के नीचे दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में यात्री बस के खलासी और एक अन्य पैसेंजर की भी मौत हो गई. मृतका की पहचान अरेबड़ा गांव निवासी महेश शर्मा की पुत्री 10 वर्षीय प्रिया कुमारी, दरभंगा बिरौल के रहने वाले बैयकु चौपाल और शिवाजी नगर के राजौरा गांव के ज्ञान देव मंडल के रूप में की गई.

हादसे की खबर जंगल की आग की तरह चारों ओर फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौत की खबर मिलते ही लोगों के द्वारा सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्तीपुर शिवाजी नगर बहरी मुख्य मार्ग पर यात्रियों को लेकर अनफिट गाड़ियां चलती हैं और इसे देखने वाला कोई नहीं है. जिस वाहन से हादसा हुआ वह वहां भी काफी पुराना है और उसके सभी कागजात फेल हैं.

हंगामा कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सभी मृतकों के आश्रितों को सरकारी स्तर पर 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाये. हादसे की जानकारी मिलने के बाद खानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker