छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending
CG BIG NEWS: 88 IAS के तबादले, रायपुर समेत 19 जिलों में नये कलेक्टर, IPS मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क की कमान
रायपुर (प्रतिदिन राजधानी) । छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के क़रीब एक महीने बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। बुधवार की देर रात तबादला सूची जारी किया गया। इस सूची में 88 आईएएस अफ़सरों के साथ एक आईपीएस अफ़सर को नई जिम्मेदारी सौपी गई है।
साय सरकार ने सूबे के 19 जिलों में नये कलेक्टर बिठाए हैं। वहीं मंत्रालय में हुए अहम फेरबदल में कई बड़े चेहरों को इधर से उधर किया गया है। गौरव सिंह को रायपुर का कलेक्टर बनाया गया है। जनसंपर्क विभाग की कमान आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
Wonderful insights! The way you break down the complexities is commendable. For additional information on this topic, I recommend visiting: EXPLORE FURTHER. Keen to hear more opinions from the community!