ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता दोगुना, अब मिलेगा 20 रुपये प्रति किमी
रायपुर । छत्तीसगढ़ के विधायकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने विधायकों के यात्रा भत्ते में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी करते हुए इसे 10 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
सरकार के इस फैसले से विधायकों के लिए यात्रा के दौरान होने वाले खर्चों में भारी कमी आएगी और उनके कामकाज में और भी तेजी आएगी।