देशविदेश

ट्रंप ने प्रवासियों को लेकर बनाई नई योजना, अमेरिका 5 मिलियन डॉलर में बेचेगा नागरिकता

अमेरिकी । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई ‘गोल्ड कार्ड’ स्कीम का ऐलान कया है। इस स्कीम के तहत प्रवासी 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (43 करोड़ से ज्यादा भारतीय रुपये) का भुगतान करके इस खास कार्ड को हासिल कर सकते हैं। यह गोल्ड कार्ड ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन है और इससे अमेरिकी नागरिकता हासिल करने में सहूलियतें हासिल होंगी।

ओवल ऑफिस में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए, ट्रंप ने कहा,’हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं। आपके पास ग्रीन कार्ड है, यह एक गोल्ड कार्ड है। हम इस कार्ड की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर रखेंगे और यह आपको ग्रीन कार्ड की सुविधाओं के साथ-साथ कुछ और भी लाभ देगा। उन्होंने आगे बताया कि यह योजना दो हफ्ते में शुरू होगी।

लुटनिक ने कहा है कि नई ‘गोल्ड कार्ड’ पहल मौजूदा EB-5 कार्यक्रम की जगह ले सकती है, जो अप्रवासी निवेशकों को अमेरिकी व्यवसायों में निवेश करके ग्रीन कार्ड प्राप्त करने की अनुमति देती है। उन्होंने कहा कि ‘गोल्ड कार्ड’ के लिए धन सीधे सरकार को जा सकता है। हम EB-5 कार्यक्रम को समाप्त करने जा रहे हैं। हम इसे गोल्ड कार्ड से बदलने जा रहे हैं।

कार्यक्रम कैसे लागू होगा?

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमीर लोग इस कार्ड को खरीदकर हमारे देश में आएंगे। वो अमीर और सफल होंगे, वो बहुत सारा पैसा खर्च करेंगे और टैक्स का भुगतान करेंगे और बहुत से लोगों को रोजगार देंगे। कार्यक्रम को कैसे लागू किया जाएगा फिलहाल इसे लेकर विवरण अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker