एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी की चमकी किस्मत, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भूलैया 3’ में हुई एंट्री
Mumbai:- फिल्म ‘भूल भूलैया’ के दोनों पार्ट को मिले दर्शकों के प्यार और लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने ‘भूल भूलैया 3’ लाने का फैसला किया. इसके लिए स्टार कास्ट में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन का नाम पहले ही कंफर्म हो गया था. अब फीमेल लीड के नाम पर भी मुहर लग गई है. पहले कार्तिक आर्यन ने तृप्ती की अधूरी तस्वीर शेयर की और कुछ देर बाद ही पूरी तस्वीर शेयर कर लोगों के अंदाज़े को सच में बदल दिया.पहले कार्तिक ने लीड एक्ट्रेस की अधूरी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- “सॉल्व कीजिए इस भूल भुलैया को.. भूल भुलैया मिस्ट्री गर्ल, भूल भुलैया 3, दिवाली 2024.” इस पोस्ट पर फैन्स के कमेंट्स आने शुरू हुए ज्यादातर यूजर्स ने अधूरी फोटो को ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी ही बताया. कुछ देर बाद कार्तिक ने फाइनली खुद भी तृप्ती की पूरी तस्वीर शेयर कर के फिल्म में उनकी एंट्री को कंफर्म कर दिया.
पिछले साल रिलीज हुई ‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी नजर आईं थी. फिल्म करने के बाद उन्हें खूब प्यार मिला और उनकी किस्मत चमक गई, रातों-रात उनके मिलियन में फॉलोवर्स हो गए. यहां तक कि लोगों ने उन्हें नेशनल क्रश तक कहना शुरू कर दिया था. अब उनकी एंट्री कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भूलैया 3 में भी हो गई है.
उन्होंने फिल्म से कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर दिया है, जो साल 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आईं थीं. इसमें कार्तिक आर्यन का रूह बाबा वाला किरदार लोगों को खूब पसंद आया था. अब एक बार फिर से कार्तिक मस्ती का पिटारा लेकर आने वाले हैं. बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो वो अभी तक सामने नहीं आई हैं. लेकिन ये हॉरर कॉमेडी फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
साल 2007 में फिल्म ‘भूल भूलैया’ आई थी. इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आए थे और विद्या बालन ने फिल्म में मंजुलिका का किरदार निभाया था. इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके बाद ‘भूल भूलैया 2’ आई, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया. इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी लीड रोल में थे और तब्बू ने मंजुलिका के रोल में दिखीं और विद्या बालन को रिप्लेस कर दिया गया था. अब भूल भूलैया 3 में कियारा को तृप्ति और तब्बू को फिर से विद्या बालन से रिप्लेस कर दिया गया है.