छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
कोशिश निर्मलकर के गीत ने एक बार फिर मचाया धूम गीत के बोल छत्तीसगढ़ महतारी’ ….
धमतरी। नगरी सिहावा अंचल के उभरते गायक कोशिश निर्मलकर ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लाया नया गाना ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ ।
बता दें कि इससे पहले भी कोशिश निर्मलकर ने कई हिट गानों पर आवाज दिये हैं। चलो जाबो मतदान बर, हसदेव हरों के साथ शिव जी को समर्पित गानों से खुब वाहवाही लूटने के बाद ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है।
इस गाने के रचनाकार, कम्पोजर तथा गायक स्वयं कोशिश निर्मलकर हैं, म्यूजिक डायरेक्टर डी.जेड. चिक्स तथा वीडियो एवं ग्राफिक्स पंकज भारद्वाज हैं।
क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने गीत की सराहना की व युवा कोशिश निर्मलकर की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।