अम्बिकापुर मो. अंसारी। जिले के थाना दरिमा पुलिस टीम कों दरिमा रोड़ स्थित कंठी मे एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम मौक़े पर रवाना हुए,
जो कि ग्राम कंठी के पास स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी/15/ई ई/7300 के चालक रोशन गुप्ता एवं उसके साथी अंश साहू द्वारा शराब पीकर जानबूझकर तेज गति से वाहन चलाकर एक्सीडेंट कारित किये हैं जिसमे 06 लोग घायल हुए हैं, और मीरा वर्मा कों ईलाज हेतु फ़िरदौशी हॉस्पिटल लेकर गये थे जहा पर मीरा वर्मा फौत कर गयी हैं,
सूचक नवीन कुमार वर्मा उम्र 39 वर्ष साकिन कंठी दरिमा फ़िरदौसी हॉस्पिटल अम्बिकापुर मे देहाती नालसी चाक कराया कि आज दिनांक 13/11/24 को सूचक अपने निजी काम से अंबिकापुर आया था, और अंबिकापुर से वापस अपने घर ग्राम कंठी जा रह था कि शाम लगभग 06.00 बजे ग्राम कंठी के मिराज मेडिकल के पास पहुंचा ही था कि उसी समय करजी की ओर से मेन रोड में एक काले रंग का स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG15-EE-7300 का चालक तेजी से वाहन चलाते लाकर बिजेन्द्र दास के चना ठेला, स्कूटी व मोटर सायकल व ठेला के पास खड़े सूचक के पिताजी विजय कुमार वर्मा एवं माताजी मीरा वर्मा व अन्य लोगों को जानबूझकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट करके स्कॉर्पियो में सवार 02 व्यक्ति भाग रहे थे जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा दौडाकर पकडे दोनों वाहन चालकों के मुंह से शराब की बदबू आ रहा था उनके नाम पता पूछने पर अपना नाम रोशन गुप्ता एवं अंश साहू जो अंबिकापुर का होना बताये तथा स्कॉर्पियो को रोशन गुप्ता के द्वारा चलाना बताये। इस तरह इन दोनों के द्वारा यह जानते हुये कि शराब पीकर भीडभाड जगह में बाहन चलाने से कुछ भी घटना दुर्घटना हो सकती है।
इनके द्वारा एक राय होकर शराब पीकर अंबिकापुर-मैनपाठ मेन रोड में तेज रफ्तार से बाहन चलाकर ग्राम कंठी के पास एक्सीडेंट किये हैं जिसमें कुछ लोग घायल हुये जिसमें सूचक की माँ मीरा वर्मा की मृत्यु हो गई है।
तथा प्रार्थी के पिताजी बिजय कुमार वर्मा सिरियस हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 157/24 धारा 105 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम (01) रोशन गुप्ता उम्र 22 वर्ष साकिन गोधनपुर अम्बिकापुर (02) अंश साहू उम्र 26 वर्ष साकिन दर्रीपारा अम्बिकापुर का होना बताये,
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया,आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG15 -EE- 7300 जप्त किया गया हैं,
आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, उपरोक्त घटना मे 03 व्यक्ति मृत हुए हैं जिनका नाम पता निम्न हैं :-
(01) मीरा वर्मा उम्र 58 वर्ष साकिन कंठी दरिमा
(02) विजय वर्मा उम्र 60 वर्ष साकिन कंठी दरिमा
(03) रमेश प्रजापति उम्र 30 वर्ष साकिन करजी दरिमा
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ राम, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, प्रधान आरक्षक मनीजर राम, आरक्षक संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल, शरद राजवाड़े, दुर्गेश राजवाड़े, भूपेंद्र सिंह, नमीष सिंह सक्रिय रहे।