अनूपपुर। घटना के संबंध में बताया गया चोलना गांव में रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके आई हुई दो बहनों के बेटे राघवेंद्र केवट (10) एवं ऋषिकेश केवट (9) जो रविवार की दोपहर नहाने के लिए गांव से कुछ दूर गूजर नाला गए हुए थे। जहां देर शाम तक वह घर की ओर नहीं लौटे तो घर वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
जहां नदी के पास उनका साइकिल और कपड़े मिले और वहीं उनकी तलाश प्रारंभ की गई। जिसमें दोनों को नाले के भीतर से निकालते हुए जिला चिकित्सालय बेहोशी की हालत में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के पश्चात चिकित्सालय परिसर में परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है। रक्षाबंधन के पर्व पर अपने घर आई हुई दो बहनों के घरों के चिराग बुझ गए जिससे पूरे गांव में मातम की स्थिति बनी हुई है।