
नगरी (धमतरी)। नगर के वार्ड क्रमांक 8 में मंगलवार सुबह कुत्तों के झुंड ने हिरणों के एक झुंड को दौड़ा लिया, जिससे भगदड़ में दो हिरणों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और मृत हिरणों को जंगल ले जाया गया।
मिली जानकारी अनुसार, वार्ड के आसपास अक्सर हिरणों का आना-जाना होता है, लेकिन इस बार कुत्तों के हमले से स्थिति भयावह हो गई। रेंजर ने जानकारी दी कि डीएफओ के निर्देश पर पंचनामा नहीं कराया गया है, आगे की कार्रवाई के निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है।
हिरणों की मौत से वन्यजीव प्रेमियों में दुख और आक्रोश है। लोगों ने कुत्तों की बढ़ती संख्या और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।