आकाशीय बिजली से दो की मौत
रायगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली से बालिका व महिला की मौत हो गई। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के दुर्गापुर कालोनी निवासी मनीषा मंडल(16) बारिश शुरू होने पर आंगन में सूख रहे कपड़े निकालने के लिए गई थी। आंगन में तार में सूख रहे कपड़े निकालने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बालिका के स्वजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना धरमजयगढ़ क्षेत्र के धुर आदिवासी इलाका लक्ष्मीपुर गांव की है।
यहां बिजली बंद होने के कारण उमस से परेशान बुधनी मिंज (50) साल शाम करीब साढ़े 4 बजे घर के बाहर बरामदे के पास बैठी थी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
रायगढ़ में बंद रही बिजली
मौसम में बदलाव व तेज आंधी तूफान के चलते रायगढ़ शहर में भी कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरी इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई परंतु शहर में अधिकांश इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद रही।