
रायपुर। चाकू लेकर धूम रहे दो बदमाश खम्हारडीह इलाके में गिरफ्तार हुए है। मुखबीर के सूचना मिला की पैठु तालाब के पास शिव नगर रोड में आम जगह पर एक व्यक्ति अपने पास धारदार चाकू रखा है।
दूसरे प्रकरण मे रेलवे फाटक के पास चंडी नगर जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति अपने पास धारदार चाकू रखा है।
जिस सूचना पर तस्दीक कार्यवाही हेतु साक्षीगणों को हमराह मे लेकर घटनास्थल पहुॅचकर मुखबीर के बताये हुए हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पुछताछ कर आरोपीयो के कब्जे से 1-1 धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 25 आयुध अधिनियम का कारित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया।