अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

रायगढ़ में अवैध रूप से रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

रायगढ़। रायगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों बिना भारतीय नागरिकता के लंबे समय से कोडातराई गांव में रह रहे थे और भारतीय चुनाव आयोग के फर्जी दस्तावेज बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की कोशिश कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इफ्तिखार शेख (29) और उसकी पत्नी अर्मिश शेख के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और वैध एलटीवी वीजा तो था, लेकिन इन्होंने फॉर्म-6 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाया था।

पुलिस की कार्रवाई:
रायगढ़ पुलिस बीते तीन दिनों से जिले में बाहरी नागरिकों की पहचान के लिए अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के घर पर दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 199, 200, 419, 467, 468 और 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है।

क्या बताया आरोपियों ने:
पूछताछ में इफ्तिखार और अर्मिश शेख ने बताया कि वे पाकिस्तान के कराची जिले के लांडी क्षेत्र के रहने वाले हैं और कुछ समय से कोडातराई में मजदूरी का काम कर रहे थे।

पुलिस का कहना है कि जिले में अन्य अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की तलाश भी जारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker