रायपुर । रायपुर पुलिस ने 30 मई को दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर 2 के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी मूलतः जिला महोबा, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा जप्त, जिसकी कुल कीमत लगभग 1,00,000/- रुपये है। थाना गंज में अपराध क्रमांक 227/24, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा “निजात अभियान” के तहत नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी थानों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री बिक्री और सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
30 मई को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर 02 के पास कुछ व्यक्ति गांजा के साथ हैं और बिक्री करने की फिराक में हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मनीराम कुशवाहा और त्रिमोद कुशवाहा निवासी जिला महोबा, उत्तर प्रदेश बताया। टीम द्वारा उनके बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा पाया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 किलो गांजा जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 227/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
मनीराम कुशवाहा, पिता स्व. लीला प्रसाद कुशवाहा, उम्र 28 साल, निवासी विशाल नगर कबरई थाना कबरई जिला महोबा, उत्तर प्रदेश।
त्रिमोद कुशवाहा, पिता जगप्रसाद कुशवाहा, उम्र 19 साल, निवासी सौहाडी महोबा थाना महोबा जिला महोबा, उत्तर प्रदेश।
कार्रवाई में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि. सैय्यद ईरफान, आर. जसवंत सोनी, मुनीर रजा, लक्ष्मीनारायण साहू, टीकम साहू, कलेश्वर कश्यप, धनेश्वर कुर्रे एवं थाना गंज से सउनि. शंकर लाल साहू, प्र.आर. राजेश निषाद, महेश महानंद, सुकचंद नेताम, जितेश मांझी एवं दिनेश वर्मा शामिल थे।