ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
अग्रवाल सभा और युवा मंच का अनोखी पहल, रहागिरो को शरबत पिलाकर मानव सेवा का दिया संदेश
बसना। मई माह की भीषण गर्मी में पारा आसमान छू रहा हैं, और आज नौ टप्पा का पहला दिन हैं। जो घर से धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। जरा सी लापरवाही से लू लगने का खतना बना हुआ हैं।
ऐसे में रहागिरो को रहत पहुंचने के लिए श्री अग्रवाल सभा बसना और मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बसना के शहीद विरनारायण सिंह चौक में पंडाल लगाकर शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर शरबत पिलाते हुए।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। पंडाल में मुख्य रूप से अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, अग्रवाल सभा सचिव मनोज अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष भावेश अग्रवाल, समाजसेवी अशोक जोशी, राहुल अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल ,निखिल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल,छोटू अग्रवाल गोपाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल एवं अन्य लोगो का सहयोग मिला।