मनोरंजन

कानपुर के इस कॉमेडियन पर आया उर्फी जावेद का दिल, कहा- मुझे बड़ा क्यूट लगता है

Bollwood:- हुमा कुरैशी के ‘मैडनेस मचाएंगे’ में हाल ही में उर्फी जावेद ने एंट्री की थी. इस शो में उर्फी बतौर मेहमान शामिल हुईं थीं. ‘रोस्टिंग’ फॉर्मेट पर बनाए गए इस शो में उर्फी को खूब ट्रोल किया गया और उर्फी ने भी शो में शामिल सभी कॉमेडियन की जमकर टांग खिंचाई की. हालांकि इस ट्रोलिंग के बीच उर्फी ने अपने दिल की बात सबके सामने शेयर करते हुए ये कहा कि उन्हें कॉमेडियन हर्ष गुजराल पसंद हैं. ‘मैडनेस मचाएंगे’ के लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट हर्ष गुजराल ने उर्फी के बारे में बात करते हुए कहा कि दरअसल मुझे दो हफ्ते पहले ही पता चला कि उर्फी मेरी पड़ोसन है, वो लखनऊ से हैं और मैं कानपुर से हूं. मैं सोच रहा था कि मुझे पहले क्यों नहीं पता चला. अगर पड़ोसन उर्फी जैसी हो तो मैं तो रोज उनके पास चीनी लेने जाऊ.

आगे हर्ष ने कहा, “लेकिन मैं उर्फी के घर चीनी मांगने जाता तो भी मुझे खाली हाथ लौटना पड़ता, क्योंकि जिस बर्तन में चीनी देनी चाहिए वो बर्तन तो ये पहनकर घूमती हैं. लेकिन जो भी है, मुझे उर्फी बहुत स्वीट लगतीं हैं.” इस दौरान उर्फी ने भी हर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि सबसे पहले हर्ष ने मुझे नहीं बल्कि मैंने हर्ष को कॉल किया था. मैंने उनका नंबर मेरी एक दोस्त से लिया था. क्योंकि ये मुझे बड़ा क्यूट लगा था. हालांकि जब वहां मौजूद सेलिब्रिटी उर्फी का जवाब सुनने के बाद उन्हें हर्ष के नाम से चिढ़ाने लगी तब इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बड़ी ही चालाकी से बात को संभालते हुए कहा,”अरे भाई, मुझे कोरोना हो गया था और तब से मेरी टेस्ट बदल चुकी है.”

जानें क्यों शर्मा गईं उर्फी

इस एपिसोड के दौरान उर्फी और हर्ष दोनों ने एक दूसरे पर तंज कसने के साथ साथ आपस में बहुत सारी फ्लर्टिंग भी की. इस बीच जब उर्फी ने हर्ष से ये पूछा कि उन्हें उनके बारे में इतनी जानकारी कैसे है? तब हर्ष ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, “देखो उर्फी, मुझे तुम्हारे बारे में पूरी खबर है, तुम्हें क्या लगा कि तुम मुझसे एकतरफा प्यार करती हो?” हर्ष की ये बातें सुनकर उर्फी शर्म से लाल हो गईं. इतना ही नहीं इस दौरान उर्फी ने हर्ष को गले भी लगाया.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker