उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द: 48 लाख से अधिक बेरोजगारों ने दिया ये एग्जाम
UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (Up Police Constable Recruitment) आखिरकार कैंसिल हो गई है. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा (Up Police Constable Recruitment Paper Leak) आयोजित होने के फौरन बाद ही पेपर के लीक होने की खबर सामने आ गई थी. परीक्षा होने के बाद ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक के दावे किए जा रहे थे. अब आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर कैंसिल कर दिया है.आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले दिनों 60 हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती निकाली थी. इसको लेकर 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, हरियाणा और राजस्थान तक से छात्र सिपाही भर्ती का पेपर देने यूपी आए थे.
अब 48 लाख से अधिक छात्रों का क्या होगा?
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का इंतजार यूपी के बेरोजगार युवक और छात्र काफी समय से कर रहे थे. मगर अब सिपाही भर्ती का पेपर कैंसिल कर दिया गया है. अब सवाल ये है कि अब यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का क्या होगा? क्या सिपाही भर्ती ठंडे बस्ते में चली जाएगी?