
महासमुंद। ग्राम बिरकोनी स्थित बरबसपुर मोड़ के पास विगत 5-6 वर्षों से सब्जी बेच रहे हन्नुराम साहू व उनके पुत्र पर सोमवार रात करीब 7:30 बजे जानलेवा हमला कर दिया गया।
पीड़ित परिवार के अनुसार, जब वे रोज़ की तरह सब्जी दुकान चला रहे थे, तभी अजय साहू, आनंद साहू, युवराज साहू व बुधियारिन साहू मौके पर पहुंचे और दुकान लगाने का विरोध करते हुए गाली-गलौच व तोड़फोड़ शुरू कर दी।
आरोपियों ने बांस का डंडा व लोहे के पाइप से पिता-पुत्र की जमकर पिटाई की। हमले में हन्नुराम साहू के सिर, आंख व हाथ में तथा उनके पुत्र के हाथ, पैर, आंख व पीठ में गंभीर चोटें आई हैं।
बीच-बचाव करने पहुंची सुमित्रा साहू पर भी हमला हुआ और उसके बाल खींचे गए। प्रत्यक्षदर्शियों में राजू देवांगन व गुड्डू होटल वाला ने घटना की पुष्टि की है।
घटना की सूचना डॉयल 112 को दी गई, जिनकी मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद पीड़ितों ने महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।