छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है वंदे भारत एक्सप्रेस : राज्यपाल

रायपुर । प्रधानमंत्री मोदी ने 16 सितंबर को देश में 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। छत्तीसगढ़ को भी दुर्ग से विशाखापट्टनम तक नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली, जो इस क्षेत्र में रेल यातायात में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।

राज्यपाल ने रायपुर रेलवे स्टेशन में किया शुभारंभ
इस मौके पर रायपुर रेलवे स्टेशन में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा, “वंदे भारत एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चलेगी, जिससे दुर्ग और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी मात्र 8 घंटों में पूरी होगी। यह ट्रेन हमारे समय की बचत का नया मापदंड स्थापित करेगी।”

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक
राज्यपाल ने वंदे भारत ट्रेन को “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” की भावना का प्रतीक बताते हुए कहा, “यह ट्रेन आधुनिक तकनीक और स्वदेशी निर्माण का शानदार उदाहरण है। इससे यह सिद्ध होता है कि हम न केवल उन्नत तकनीक अपना रहे हैं, बल्कि उसे भारत में विकसित भी कर रहे हैं।”

पर्यटन, व्यापार, और चिकित्सा क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

राज्यपाल ने यह भी कहा कि वंदे भारत ट्रेन केवल यात्रा को तेज और सुविधाजनक बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यटन, व्यापार, चिकित्सा, और शिक्षा के क्षेत्र में भी अद्वितीय योगदान देगी। इससे छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी नई दिशा मिलेगी।

रेलवे विकास के लिए 20,000 करोड़ की स्वीकृति
कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेलवे विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

रायपुर सांसद ने जताया आभार
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह ट्रेन छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में रेलवे के तेजी से हो रहे विकास की सराहना की।

इस अवसर पर दुर्ग के सांसद विजय बघेल, विधायक राजेश मूणत, पूर्व सांसद सुनील सोनी, महापौर एजाज ढेबर, और रेलवे के डीआरएम संजीव कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी, और नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रायपुर मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker