वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में खूबियां भरमार, शताब्दी-राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज होगी रफ्तार?
Vande Bharat Trains Update: वंदे भारत एक्सप्रेस देश की उन चुनिंदा ट्रेनों में से एक है जिससे लोग यात्रा करने की चाहत रखते हैं. अब वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन राजधानी, दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में अधिक रफ्तार से चलेगी. वंदे भारत स्लीपर कोच का पहला प्रोटोटाइप मार्च तक तैयार होने की उम्मीद है. अधिकारियों के अनुसार इसका परीक्षण अप्रैल में किया जाएगा और ट्रेन को 2025 के अंत तक चालू किया जाएगा.एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में डिजाइन की जा रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें यात्रा के समय में दो घंटे की कटौती करेंगी. नाम नहीं छापने की शर्त अधिकारी ने बताया कि ‘स्लीपर वंदे भारत ट्रेन रात भर की यात्रा वाले मार्गों पर चलेगी. यह दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा में से किसी एक पर सबसे पहले चलेगी.
वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसके बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘वंदे भारत स्लीपर, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें यात्रियों के अनुभव को बदल रही हैं.’ अधिकारी ने इसके अलावा कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के समय पर भी चर्चा की जा रही है.
कोच में क्या-क्या?
एक दूसरे अधिकारी ने इसके बार में कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में आधुनिक इंटीरियर डिजाइन होंगे. अधिकारी ने कहा कि, ‘इस ट्रेन में 16 कोच होंगे. 3 टियर, 2 टियर और 1AC के कोच शामिल होंगे. ICF और बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) फैक्ट्री नए स्लीपर कोट का निर्माण कर रही है. बर्थ, एयर डक्ट, केबल डक्ट, वॉशरूम के डिजाइन पर काम किया जा रहा है. वर्तमान में बीईएमएल आईसीएफ के लिए ऐसी दस ट्रेनों का निर्माण कर रहा है.’