धमतरी। नगरी नगर पंचायत के पशु चिकित्सा केंद्र के चिकित्सक डॉ अमित नागेश अपने कार्यों को लेकर बहुत ही सजग नजर आते हैं,नगर में उनके कार्यों की प्रशंसा हमेशा सुनने को मिलती है।
बता दे की आधी रात में भी जब उनको संपर्क कर उपचार के लिए बुलाया जाता है तो वह पहुंचकर त्वरित प्राथमिक उपचार करते हैं , नगर में आए दिन आंवारा पशुओ का जमवाड़ा भिन्न भिन्न स्थानों पर बना रहता है जहां आए दिन घटनाएं घटती रहती है जिसे देख उपचार हेतु युवाओं द्वारा अक्सर डॉक्टर अमित नागेश से संपर्क किया जाता है वह अपने उत्तरदायित्व का बख़ूबी निर्वाहन करते हुए उपचार करते हैं ।
जितने उपचार उनके द्वारा आपातकालीन स्थिति में की गई है वह पशु आज स्वस्थ होकर नगर में विचरण करते दिखाई पड़ते हैं अगर डॉक्टर नागेश को रियल हीरो की उपाधि दे दी जाए तो निश्चित रूप से यह अतिश्योक्ति नही होगी।