रायगढ़। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम काशीचुआ में दो शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आते हैं और कहीं भी सो जाते हैं। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
बल्कि, अन्य शिक्षक और ग्रामीण भी परेशान हैं। इसको लेकर गांव के लोग मंगलवार को कलेक्टर जन दर्शन में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, ग्राम काशीचुआ के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हेमसुंदर सिदार और माध्यमिक स्कूल में शिक्षक भास्कर भूषण सिदार पिछले लंबे समय से शराब के नशे में स्कूल आने का मामला चर्चा में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, ये शिक्षक अक्सर नशे की हालत में कहीं भी सो जाते हैं।
उनकी इस हरकत से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। पिछले दो सालों से इनकी शिकायत जिला शिक्षा विभाग और अन्य उच्च अधिकारियों से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।अब स्कूल के प्राचार्य ने इस बार शाला विकास समिति के माध्यम से कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी है।
उनका कहना है कि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि, यदि अब भी कार्रवाई नहीं होती, तो गांव के लोग कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
जांच करवाकर दोषियों पर करेंगे कार्रवाई- डीईओ
इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. वीके. राव ने कहा कि, उन्हें यह जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। जांच करवाकर दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।