विराट कोहली बल्लेबाजी के बीच में गौतम गंभीर से मिले गले, RCB vs KKR के मैच में दिखा ऐसा नजारा
विराट और गंभीर में अब सब ठीक-ठाक है
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहले गौतम गंभीर ने विराट कोहली की ओर हाथ बढ़ाया. उनसे मिलाया और फिर तो विराट कोहली ने उन्हें गले लगाकर दिल ही जीत लिया. इस दौरान दोनों की खुशी, दोनों के चेहरे की मुस्कान ये साफ बता रही थी कि उनके बीच की दूरियां अब मिट चुकी हैं. दोनों अब काफी बदल चुके हैं और सब ठीक-ठाक है.
विराट का अर्धशतक, RCB ने बनाए 182 रन
जहां तक मैच की बात है तो KKR के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. उनके आमंत्रण को स्वीकार कर विराट और डुप्लेसी ने RCB की पारी शुरू की. हालांकि, ये जोड़ी ज्यादा जमी नहीं. कप्तान डु प्लेसी ने विराट का साथ छोड़ दिया. उसके बाद कैमरन ग्रीन के साथ विराट ने अर्धशतकीय साझेदारी की. कैमरन आउट हुए तो विराट मैक्सवेल के साथ पार्टनरशिप करते दिखे. इसी दौरान विराट ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया, जो कि उनके IPL करियर का 53वां और इस सीजन चिन्नास्वामी पर लगाया उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा. विराट कोहली 83 रन बनाकर आखिर तक नाबाद रहे, जिसकी बदौलत RCB 6 विकेट पर 182 रन बनाने में कामयाब रही.