ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending
शंकराचार्य कालेज रायपुर के विद्यार्थियों का कुलदीप निगम वृद्धाश्रम भ्रमण
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में शंकराचार्य कालेज रायपुर के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में अध्ययन रत विद्यार्थियों का समूह वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों से मिलकर आज उन्हें स्वल्पाहार करवाया और मिठाई का वितरण किया।
साथ ही सूखा अनाज भी प्रदान किया गया।विद्यार्थियों ने दीपावली के पूर्व सामाजिक सरोकार के दृष्टिकोण से असहाय निराश्रित बुजुर्गो से मिलकर उन्हें कुछ पल की खुशियां बाटी।
इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर अमित कुमार श्रीवास्तव , श्रीश शर्मा के नेतृत्व में हर्षित,कपिल,राज,जतिन,अभय,आयन,तरुण,चंदन,बृजभूषण, रैना,सुजाता, मालविका, याचना, अनीता, जाह्नवी,अश्लेषा, सौम्या, एवं MBA 1st सेमेस्टर छात्र छात्राओं का समूह के साथ वृद्धाश्रम की वार्डन पारूल चक्रवर्ती लीला यादव उपस्थित रहे।