छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में लहर, कांग्रेस में मचा घमासान : अरुण साव

रायपुर । उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने कहा है कि राज्य में हो रहे नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हो गई, और बुधवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि नामांकन रैलियों में 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों की तरह ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है, जिससे स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में माहौल बना हुआ है और पार्टी सभी निकायों में जीत दर्ज करेगी।

साव भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह चरम पर है और उनके प्रत्याशियों के चयन को लेकर भारी असंतोष है।

कांग्रेस पर कटाक्ष और आंतरिक कलह के आरोप
साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी में टिकट वितरण को लेकर जबरदस्त खींचतान और अनिश्चितता बनी हुई है। महापौर पद के लिए भी कांग्रेस एक जमीनी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने में विफल रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 15 वर्षों की नगर निगम सरकार ने रायपुर सहित विभिन्न निकायों में भारी भ्रष्टाचार किया, जिससे जनता में गहरा आक्रोश है।

भाजपा की उपलब्धियां और चुनावी रणनीति
साव ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले एक साल में नगरीय विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना और रामलला दर्शन योजना का जिक्र किया और कहा कि इन योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया गया है।

कांग्रेस के भीतर विद्रोह और असंतोष
साव ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के कई नेता पार्टी द्वारा दिए गए टिकट से नाराज हैं और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है, क्योंकि जनता उनके भ्रष्टाचार और निकायों में किए गए कुप्रबंधन से तंग आ चुकी है।

भाजपा की नामांकन रैलियों में उत्साह
भाजपा नेता ने दावा किया कि मंगलवार को उनकी पार्टी की नामांकन रैलियों में जबरदस्त समर्थन देखने को मिला, जबकि कांग्रेस पार्टी कई जगह नामांकन रैलियां भी नहीं निकाल सकी। उन्होंने कहा कि भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस पहले ही बैकफुट पर आ गई है।

भविष्य की रणनीति
साव ने कहा कि भाजपा विकास और पारदर्शिता के आधार पर चुनाव लड़ रही है और जनता को भरोसा है कि पार्टी नगरीय निकायों में सुशासन लेकर आएगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने निकायों में विकास की गति को रोककर केवल भ्रष्टाचार और लूट को बढ़ावा दिया है।

पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी एवं प्रदेश प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker