रायपुर। देर रात करीब 12:30 को तेलीबांधा एवम करीब1.30 बजे रायपुर ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एसएसटी पाइंट खम्हारडीह का किया निरीक्षण किया। साथ में निगम आयुक्त एवं ज़िला पंचायत सी ई ओ भी उपस्थित थे। उन्होने पॉइंट से गुजरने वाले सभी वाहनों की गंभीरता के साथ चेकिंग पर ज़ोर दिया। साथ ही उन्होंने भी खुद रात को आने जाने वाले वाहनों से पूछताछ की। इस बार रायपुर ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसएसटी पॉइंट पर गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर एवं फ्रिज की व्यवस्था की गई है।
Related Articles
Check Also
Close
-
हाइवे किनारे पेड़ों की कटाई अंधाधुंध, वन विभाग की चुप्पी पर सवालNovember 10, 2024