पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने हंसिये से किया हमला, तड़प-तड़प कर महिला की मौत
उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के कानपुर में शराब के पति को टोकना एक पत्नी को भारी पड़ गया. पति ने बड़ी ही बेरहमी से पत्नी पर हंसिये से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. मृतका के परिवार वालों ने आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
मामला नवाबगंज क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर के पास का है. जानकारी के मुताबिक, महाराजपुर के रहने वाले भगवान दीन ने अपनी बेटी रीमा की शादी नवाबगंज के बनियापुर निवासी फागुनी से करवाई थी. फागुनी पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. मृतका के पिता का आरोप है कि फागुनी को शराब पीने की बुरी लत थी. वह पहले तो कमाता भी था. लेकिन शराब पीने की लत फागुनी को ऐसी लगी कि उसने पैसे कमाना छोड़ दिया. बस दिन भर शराब पीता और घर आकर पत्नी से लड़ता.
घर में फिर पैसों की दिक्कत होने लगी तो रीमा ने उसे टोकना शुरू किया. दोनों के बीच अक्सर इस बात को लेकर लड़ाई झगड़े होने लगे. जिसके बाद फागुनी ने रीमा की हत्या का प्लान बनाया. उसने रविवार के दिन रीमा को कहा कि वो उसे एक शादी समारोह में ले जाना चाहता है. रीमा भी तैयार हो गई. दोनों तैयार होकर जा ही रहे थे कि रास्ते में मौका पाते ही फागुनी ने रीमा पर हंसिये से हमला कर दिया.
हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
हमले में घायल होकर रीमा वहीं गिर पड़ी. ऐसा होता वहां मौजूद ने देखा तो वो रीमा के पास आ पहुंचे. तब कर फागुनी वहां से भाग चुका था. लोगों ने रीमा को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को फिर इसकी सूचना दी गई. रीमा के पिता ने दामाद फागुनी और बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. कहा कि ससुराल वाले भी उनकी बेटी को परेशान करते थे. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. साथ ही फरार आरोपी फागुनी को भी गिरफ्तार कर लिया. एसीपी करना गंज महेश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामले में जांच जारी है. उन्होंने बताया कि मृतका के ससुराल वालों से भी पूछताछ की जाएगी.