कौन है सिलीगुड़ी का ये सिंगर, जिसकी आवाज के दीवाने हुए करण जौहर
Bollwood:- सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो, ‘सुपरस्टार सिंगर’ 18 साल से छोटे गायकों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दे रहा है. 9 मार्च 2024 से ऑन-एयर हुए इस शो के सीजन 3 ने अपने पहले एपिसोड से ही लोगों का दिल जीत लिया है. इस शो में शामिल हुए सिंगर्स के ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और इन वायरल वीडियो क्लिप्स में से एक क्लिप है शुभ सूत्रधार की. शुभ सूत्रधार ने अपनी सिंगिंग से मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर को भी दीवाना बना दिया है. करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए शुभ की तारीफ की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि शुभ ने उनका पसंदीदा गाना बड़ी खूबसूरती से गाया है.
आपको बता दें, शुभ सूत्रधार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं. उन्होंने सुपरस्टार सिंगर के अपने पहले ऑडिशन राउंड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से ‘वे कमलिया’ गाना के जजों के सामने पेश किया था. उनका गाना सुनकर नेहा कक्कड़ ने उन्हें तुरंत अगले राउंड के लिए सेलेक्ट कर दिया. इस दौरान नेहा और शो में शामिल सुपर कप्तानों ने शुभ की तुलना सीधे मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह से कर डाली थी.
जानें कौन हैं शुभ
अपनी मां के साथ मुंबई ‘सुपरस्टार सिंगर‘ में शामिल होने आए शुभ एक कमाल के म्यूजिशियन भी हैं. उन्होंने तबला बजाने की ट्रेनिंग के साथ म्यूजिक की शुरुआत की थी. लेकिन चार-पांच सालों से शुभ ने अपने तबले को छुआ नहीं था. इस बारे में बात करते हुए शुभ ने कहा कि दरअसल एक गाना परफॉर्म करते हुए जब उन्होंने अपने दोस्त को उनकी गलती बताने की कोशिश की तब उन्हें उनके दोस्त ने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि पहले खुद गाना सीखकर आओ और फिर मुझे नसीहत दो, तब से शुभ ने ये शपथ ली थी कि किसी बड़े सिंगिंग शो में चयन होने के बाद ही वो अपने तबले को हाथ लगाएंगे और ‘सुपरस्टार सिंगर’ में सेलेक्ट होने के बाद शुभ ने तबले को हाथ में लिए अपनी शपथ पूरी की