आखिर क्यों टूटा जान्हवी कपूर का दिल
नईदिल्ली। जान्हवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तब से एक्ट्रेस गुडलक जेरी, रूही, मिली और गुंजन सक्सेना सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए। जान्हवी को आखिरी बार वरुण धवन के साथ अमेजऩ प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई फिल्म बवाल में देखा गया था। अब एक्टर ने फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर बात की है और कहा है कि फिल्म का थिएटर में रिलीज न होना उनके लिए बड़ा झटका था। फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने साफ किया कि वह चाहती थीं कि बवाल सिनेमाघरों में रिलीज हो। ‘मैंने सोचा कि यह मेरा क्षण है, मुझे प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है, यह नीतीश तिवारी हैं, यह साजिद नाडियाडवाला हैं, यह वरुण हैं और मैं सिर्फ डांस नहीं कर रहा हूं और न ही सिर्फ कॉमेडी कर रही हूं। अभिनेता ने कहा,मैंने अपनी पूरी ताकत लगा दी। पहला झटका यह था कि यह उस तरह की फिल्म बन गई है जिसके बारे में निर्माताओं को लगता है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना चाहिए। जान्हवी ने कहा, यह मेरे लिए एक बड़ा झटका था क्योंकि मैं न केवल मान्यता की तलाश में थी बल्कि उस फिल्म के नंबरों की भी तलाश कर रही थी।
Great read! The clarity and depth of your explanation are commendable. For further reading, here’s a useful resource: EXPLORE FURTHER. Let’s discuss!