पत्नी की 6 साल पहले हुई मौत, फिर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा बिहार का शख्स
गुरुग्राम. दिल्ली एनसीआर में लिव इन रिलेशनशिप से जुड़ा एक और वीभत्स आपराधिक घटना सामने आई है. लिव इन पार्टनर ने अंडा करी नहीं बनाया तो शख्स ने हथौड़े और बेल्ट से पीट-पीट कर पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. लिव इन पार्टनर की हत्या करने के मामले में आरोपी शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी बिहार का रहने वाला है. उसकी पत्नी की तकरीबन 6 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद वह कमाने के चक्कर में दिल्ली आ गया था. यहां आकर वह एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा था. अब उस पर लिव इन पार्टनर की क्रूर तरीके से हत्या करने का आरोप लगा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान लल्लन यादव (35) के तौर पर की गई है. वह मूल रूप से बिहार के मधेपुरा जिले के अनुराही गांव का रहने वाला है. मृतका की पहचान अंजलि (32) के तौर पर की गई है. पूछताछ के दौरान लल्लन ने अपराध करना स्वीकार किया है. पुलिस का कहना है कि रात में लल्लन शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और लिव इन पार्टनर अंजलि से अंडा करी बनाने को कहा. अंजलि ने अंडा करी बनाने से इंकार कर दिया. इससे तिलमिलाए लल्लन ने हथौड़े और बेल्ट से अंजलि की पिटाई शुरू कर दी थी. इस घटना में अंजलि ने दम तोड़ दिया.
आरोपी की पत्नी की हो चुकी है मौत
जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोपी बिहार निवासी लल्लन की पत्नी की तकरीबन 6 साल पहले मौत हो चुकी है. उसकी पत्नी को सांप ने काट लिया था. पत्नी की मौत के बाद लल्लन दिल्ली आ गया था. बाद में वह अंजलि के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा था. पुलिस ने बताया कि अंजलि की हत्या को गुरुग्राम के चौमा गांव में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में अंजाम दिया गया था. उसका शव भी वहीं से बरामद किया गया था.
सराय काले खां से गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि लल्लन नशे की हालत में घर पहुंचा और अंजलि को अंडा करी बनाने को कहा. अंजलि ने मना किया तो वह तिलमिला उठा और उसकी बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी, जिसमें अंजलि की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद लल्लन वहां से फरार हो गया. बाद में जब निर्माणाधीन मकान का मालिक वहां पहुंचा तो उसने अंजलि का शव पड़ा देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पालम विहार पुलिस ने लल्लन को दिल्ली के सराय काले खां इलाके से गिरफ्तार किया है. पालम विहार के एसीपी नवीन कुमार ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा और बेल्ट बरामद कर लिया गया है.