
बलरामपुर। जिले की सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक उदधेश्वरी पैकरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे पारंपरिक अंदाज में धान की रोपाई करती नजर आ रही हैं।
यह नजारा विधायक के पैतृक गांव भगवतपुर का है जहाँ वे ग्रामीण महिलाओं के साथ खेत में उतरकर धान की रोपाई करती दिख रही हैं।
खास बात यह रही कि वे केवल खेत में काम ही नहीं कर रही थीं, बल्कि साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोकगीत भी गुनगुना रही थीं जिससे ग्रामीणों का उत्साह दोगुना हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि विधायक पैकरा अक्सर अपने क्षेत्र के लोगों से सीधे संवाद करती हैं और हर मौके पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं।
इस बार जब गांव की महिलाएं धान की रोपाई कर रही थीं, तो विधायक ने भी पारंपरिक वेशभूषा में खेत में उतरकर काम में हाथ बंटाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग विधायक की इस सादगी और ज़मीनी जुड़ाव की खूब सराहना कर रहे हैं।