रायपुर। राजधानी में बंद पड़ी कार के अंदर महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला कौन थी? और कार के अंदर कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुजारी पार्क स्थित सिहावा मोटर्स के पास की बताई जा रही है। जिस गाड़ी में महिला का शव मिला वो गाड़ी काफी दिनों से खराब खड़ी थी।
आसपास के लोगों को जब काफी बदबू आई तब जाकर इसका खुलासा हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को ऑल्टो कार के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस जांच में महिला की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है। मृत महिला कौन है और उसकी मौत किन परिस्थियों में हुई, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। कोतवाली पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर महिला की शिनाख्त में जुट गई है।