WORLD CUP : टी20 विश्व कप 2024 के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान
नईदिल्ली। टी 20 विश्व कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है. विश्व कप के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है. हैरानी की बात ये है कि इन 20 टीमों में जिंबाब्वे जहां अपना नाम शामिल नहीं करा पाई है वहीं नेपाल, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा जैसी टीमें पहली बार बड़े स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी. विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान किया गया है. आईए आपको बताते हैं कि विश्व कप के लिए किन 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है और इसका शेड्यूल क्या है.
टी 20 विश्व कप 2024 के लिए जिन 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है वे हैं- इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ओमान, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा, कनाडा, अमेरिका, नामीबिया.
T20 World Cup 2024 groups. [The Telegraph] pic.twitter.com/tkNhxUqVSI
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
4 ग्रप में बंटी टीमें
विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली 20 टीमों को आईसीसी ने 4 ग्रुप में बांट दिया है. सभी ग्रुप में 5 टीमें रखी गई हैं. आईए ग्रुप और इनमें शामिल टीमों पर नजर डालते हैंज्
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल
इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
पहले राउंड के बाद सभी ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेंगी. भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप (ग्रुप ए) में रखा गया है. इससे ये तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रोमांचक मैच विश्व कप की शुरुआत में ही होगा. वरिष्ठ खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार भारत अपना पहला मैच 6 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाला है, इसके बद 9 जून को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत तय है. दूसरा ये भी लगभग तय है कि ये दोनों टीमें ग्रुप ए से सुपर 8 में जाएंगी क्योंकि बाकी तीन टीमें आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका हैं जो अपेक्षाकृत कमजोर हैं।
This article is a gem! The insights provided are very valuable. For additional information, check out: DISCOVER MORE. Looking forward to the discussion!