रायपुर । एनटीपीसी नवा रायपुर में 5 जून को शपथ और वृक्षारोपण के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-II, यूएसएससी और ऐश एनआई) सी शिवकुमार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर, सी शिवकुमार और अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक (संचालन सेवाएं) ने सभी प्रतिभागियों को क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में पर्यावरण शपथ दिलाई।
बाद में, सभी कर्मचारी कार्यालय परिसर के बाहर आयोजित सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एस के घोष, ईडी-ओएस, यू एच गोखे, ईडी, सीपीजी-I, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।