ब्रेकिंग न्यूज़
वर्ल्डवाइड हिट सॉन्ग ‘ऊ अंटावा’ फेम साउथ सिंगर मंगली सड़क हादसे का शिकार हुई
Bollwood:- साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म पुष्पा- द राइज का हिट सॉन्ग ‘ऊ अंटावा’ (Oo Antava) की फेमस सिंगर सड़क हादसे की शिकार हो गईं हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है। ये हादसा 15 मार्च को हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित शस्माबाद लिमिट्स के तोंडूपल्ली में हुआ है। इस दुर्घटना में सिंगर के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बाल-बाल बची सिंगर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर को इस सड़क हादसे में कोई चोट नहीं पहुंची है। गाड़ी की रियर लाइट पूरी तरह से टूट गई है। बताया जा रहा है कि मंगली (Mangali) एक स्पिरिचुअल फेस्ट अटैंड कर अपने घर लौट रही थीं, तभी ये एक्सीडेंट हुआ। मंगली के साथ उनकी कार में दो और लोग भी थे। वहीं मंगली ने अब तक इस घटपर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें, ऊ अंटावा गाने के अलावा सिंगर ने कई गाने आइटम सॉन्ग भी गाए हैं। इतना ही नहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान के सॉन्ग जिंदा बंदा में भी उनकी आवाज है।